Prime Minister Modi spoke to Russia President Putin on Ukraine visit
MP: इंदौर में राजेश शर्मा टाइपराइटर संग्रहालय चलाते है। 10 साल पहले संग्रहालय शुरू किया था,इसमें दुनियाभर के तकरीबन 450 टाइपराइटर हैं, सबसे पुराना 1890 का है।हमने ये संग्रहालय इसलिए शुरू किया ताकि स्मार्टफोन के बीच नई पीढ़ी जान सके कि ऐसी मशीन भी कभी मौजूद थी:
#WATCH MP: इंदौर में राजेश शर्मा टाइपराइटर संग्रहालय चलाते है।
10 साल पहले संग्रहालय शुरू किया था,इसमें दुनियाभर के तकरीबन 450 टाइपराइटर हैं, सबसे पुराना 1890 का है।हमने ये संग्रहालय इसलिए शुरू किया ताकि स्मार्टफोन के बीच नई पीढ़ी जान सके कि ऐसी मशीन भी कभी मौजूद थी: राजेश शर्मा pic.twitter.com/fnHc4gLMs1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव से पहले सहादतगंज से नया घाट तक नेशनल हाईवे पर भगवान राम की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया, "अभी 12 प्रतिमाएं लगाने की जानकारी है, इसके अलावा जहां-जहां जरूरत होगी और प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।"
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लंपी रोग को लेकर कहा कि लंपी रोग के लिए टीका नहीं है, दवाइयां नहीं हैं। हम लगातार बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार से हम अपील करते हैं कि इसे राष्ट्रीय महामारी घोषित कर दें। PM का बयान मैंने सुना है कि इसकी वैक्सीन बन गई है, हम अपील करते हैं राजस्थान को ये प्राथमिकता पर मिलना चाहिए।
CM अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ग़लत बोले हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज़ा माफ नहीं किया। राजस्थान में 22 लाख लोगों का कर्ज़ा माफ हुआ है। वसुंधरा जी के समय के 6000 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं। ये फिर भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।
जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ग़लत बोले हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज़ा माफ नहीं किया। राजस्थान में 22 लाख लोगों का कर्ज़ा माफ हुआ है। वसुंधरा जी के समय के 6000 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं। ये फिर भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भीलवाड़ा pic.twitter.com/csZNscMDCB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
PM ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। इसी सेवा की भावना के साथ जुड़कर रेल विभाग, टेलीकॉम एवं पोस्ट विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और IT विभाग मिलकर अगले 15 दिन स्वच्छता का पखवाड़ा मनाएंगे। देश के कोने-कोने में सफाई का बड़ा अभियान करेंगे: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली
हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं। लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूं: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में PM मोदी
आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उसपर हमें रास्ते निकालने होंगे। आपको भी उसपर पहल करनी होगी : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हज़ारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम निकाल पाएः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं। लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूंः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होना है। इसमें शामिल होने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होना है। इसमें हिस्सा लेना पर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि हमने भारत से मदद नहीं मांगी है। हम अपने लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, बहुत से लोग इंसानियत के नाते सहायता के लिए आगे आए हैं। करीब 3.3 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा पर चले हुए हैं और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर चले हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू
राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा पर चले हुए हैं और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर चले हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू pic.twitter.com/XtG0ET8ZNE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
(सौजन्य: डीडी) pic.twitter.com/0axmjfkcA3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
ग्वालियर
पीएम नरेंद्र मोदी और चीतों का प्रस्तावित कार्यक्रम,
सुबह 6:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे चीते,
आधे घंटे की शिफ्टिंग के बाद श्योपुर होंगे रवाना,
9:20 पर पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे ग्वालियर एयरपोर्ट पर,
पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। सिमी के चार आतंकियों को हुई आजीवन कारावास सजा
सिमी के मास्टर माइंड अबू फजल समेत चार आतंकियों को हुई सजा
जमानत से पेशी पर आए आतंकी उमर औऱ सादिक को हुई सजा
प्रकरण नंबर 541/2014 मामले में सभी आतंकियों की कोर्ट में थी पेशी
NIA कोर्ट रघुवीर प्रसाद पटेल विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
सजा के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर औऱ सादिक को कोर्ट से किया गिरफ्तार
इमरान नागौरी औऱ अबू फजल पहले से जेल में बंद
दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल करा सेंट्रल जेल हुए रवाना
ग्वालियर-
ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम ग्वालियर आएंगे
जय विलास पैलेस में करेंगे रात्रि विश्राम
सुबह हेलीकॉप्टर से कूनो पालपुर के लिए होंगे रवाना
कूनो पालपुर PM मोदी के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल। 2023 को लेकर यूथ कांग्रेस की तैयारी
यूथ जोड़ो- बूथ जोड़ो अभियान को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रहा है प्रशिक्षण
125 विधानसभा में नियुक्ति किए प्रभारी हुए शामिल
राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु दें रहे प्रशिक्षण
युवाओ को जोड़ने पर जोर
भोपाल-सीएम शिवराज का बयान
मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों का स्वागत है
हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था
अब सपना साकार हो रहा है
नामीबिया से चीते आ रहे हैं
दक्षिण अफ्रीका से भी चीते लाए जाएंगे
वाइल्ड लाइफ की इस सदी की यह सबसे बड़ी यह घटना है
इससे पर्यावरण का संतुलन भी बनेगा
रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे
प्रधानमंत्री और भारत सरकार का धन्यवाद
भोपाल। Live Update 16 September : हमने 20 साल पहले कुनो को तैयार किया था कि यहां वन्य जीवन पनपेगा। इसके लिए कई गांव भी हटाए थे ताकि वो सुरक्षित अभ्यारण्य बने। अब वो सपना पूरा होने जा रहा है, चीते आ रहे हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
दुनिया COVID-19 महामारी पर काबू पा रही है। COVID और यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कई व्यवधान उत्पन्न हुए। हम भारत को एक विनिर्माण केंद्र में बदलना चाहते हैं: उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी
The world is overcoming the COVID-19 pandemic. Several disruptions occurred in the global supply chain because of the COVID and Ukraine crisis. We want to transform India into a manufacturing hub: PM Narendra Modi at the SCO Summit in Uzbekistan's Samarkand pic.twitter.com/pQN1nkOzHV
— ANI (@ANI) September 16, 2022
ग्वालियर - अफ्रीकी चीते को देखने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यह चीता परिवार आज नामीबिया से रवाना होगा। जिसके बाद इन चीतों की लैंडिंग ग्वालियर में होगी। बता दें कि इसके पहले इन चीतों की लैंडिंग जयपुर में होने वाली थी। जिसके बाद इन चीतों को हेलीकाप्टर से कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाता,लेकिन लॉजिस्टिक की दिक़्क़त को देखते हुए अब प्लेन सीधे ग्वालियर लैंड कराया जाएगा।
भोपाल। Live Update 16 September : यह असाधारण है क्योंकि हमारे देश में 1952 के आसपास चीते का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर यहां उन्हें पुनर्स्थापित कर रहे हैं। हम कोशिश करेंगे की स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे: CM शिवराज सिंह चौहान
CM Shivraj Singh Chouhan
एमपी | हम पूरी कोशिश करेंगे कि चीते बढ़ते रहें, उत्पादन करते रहें। पुन: परिचय से पर्यावरण को संतुलित करने में मदद मिलेगी। भले ही चीते अभी तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन पास की जमीन का मूल्य बहुत बढ़ गया है। पर्यटन बढ़ेगा, कार, होटल, जमींदार और स्थानीय सभी लाभान्वित होंगे: मुख्यमंत्री एसएस चौहान
MP | Will try our best that Cheetahs keep growing, producing. Re-introduction will help balance environment. Even though Cheetahs have not reached yet, value of land nearby has grown by a lot. Tourism will grow, cars, hotels, landowners & locals all will benefit: CM SS Chouhan pic.twitter.com/exdtHSkBHZ
— ANI (@ANI) September 16, 2022
एमपी | हम बाघ राज्य थे, तेंदुआ राज्य और अब चीता राज्य बन रहे हैं। हमने 20 साल पहले कुनो को तैयार किया और गांवों को हटा दिया ताकि वन्यजीव बढ़ सकें और ग्रामीण सुरक्षित रहें। सपने अब सच हो रहे हैं। इस दशक में वन्यजीवों के लिए यह सबसे बड़ा आयोजन होगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान
MP | We were a tiger state, leopard state & now becoming cheetah state. We prepared Kuno 20 years back & removed villages so wildlife may grow & villagers be safe. Dreams coming true now. This would be the biggest event for wildlife in this decade: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/BC1T815Yvn
— ANI (@ANI) September 16, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी ऋण ऐप मामले में हाल ही में छापेमारी के बाद विभिन्न बैंक खातों और ईजीबज, रेजरपे, कैशफ्री और पेटीएम के वर्चुअल खातों में रखे 46.67 करोड़ रुपये का पता लगाया और उन्हें फ्रीज कर दिया: ईडी
Enforcement Directorate has detected and froze Rs 46.67 crore kept in various bank accounts and virtual accounts of Easebuzz, Razorpay, Cashfree, and Paytm after recent raids in Chinese loan app case: ED pic.twitter.com/83EZ5XhL1l
— ANI (@ANI) September 16, 2022
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। वीडियो इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों की हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया।
वीडियो इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों की हैं। pic.twitter.com/65F8hAbJa4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ। आम जनजीवन प्रभावित।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ। आम जनजीवन प्रभावित। pic.twitter.com/saNrk0ouGH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
भोपाल। कांग्रेस विधायक आज भोपाल में करेंगे अनशन
गांधी प्रतिमा के पास पोषण आहार घोटाले को लेकर अनशन
तय समय से पहले सत्र खत्म होने को लेकर भी नाराज़ हैं कांग्रेस विधायक
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह समेत तमाम कांग्रेस विधायक रहेंगे मौजूद
एएनआई मल्टीमीडिया के माध्यम से लाइव | भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है, ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर एक नई पटकथा लिखी जा रही है। भारत हाल ही में यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एसपी यादव कहते हैं, ''भारत ने चीतों के पुनरुत्पादन के लिए कुनो नेशनल पार्क को कई सालों से तैयार किया है.''
#WATCH | "India has prepared the Kuno National park for the reintroduction of Cheetahs for several years," says SP Yadav, Chief of Project Cheetah as he details the preparations made by the government pic.twitter.com/GcnNYaUWeH
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पत्थलगांव- नन्हे शावक को छोड़कर झारखंड रवाना हुआ 15 हाथियों का दल
अब नन्हे शावक का वन विभाग कर रहा है पालन पोषण
जंगल में अकेले नहीं रह रहा है नन्हा शावक
लवाकेरा वन विश्राम गृह में वन विभाग के महावत कर रहे हैं शावक की देखरेख
कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (एमसीए) "छोटी कंपनियों" की चुकता पूंजी के लिए सीमा में संशोधन करता है। व्यवसाय करने में आसानी को और सुगम बनाने और "छोटी कंपनियों" पर अनुपालन बोझ को कम करने के लिए नवीनतम संशोधन: कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
56 सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने गुजरात के राजकोट में अरविंद केजरीवाल पीसी पर चुनाव आयोग को पत्र सौंपा। लगभग 20 दिन पहले राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में (दिल्ली के सीएम) केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान ने संविधान में विश्वास करने वाले बहुत से लोगों को परेशान किया: एम मदन गोपाल, कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव
SCO Summit 2022 Live Updates: शंघाई सहयोग संगठन समिट में पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई । दोनों ने यूक्रेन संकट पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उसपर हमें रास्ते निकालने होंगे। आपको भी उसपर पहल करनी होगी।
द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी ने कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं ।
SCO Summit 2022 Live Updates: PM मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आभार जताते हुए कहा कि मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हज़ारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम निकाल पाए। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं। लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूं ।
आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद pic.twitter.com/RPmhuJf7Gk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
PM मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमें व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने का अवसर मिला। हमने अन्य द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट को भी संबोधित किया था । इस दौरान उन्होंने हिंदी में अपना भाषण दिया था । इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उज्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं ।
भोपाल। PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी अपने जन्मदिन के दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी के एमपी दौरे को लेकर भोपाल के साथ श्योपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके साथ ही बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन 8 अफ्रीकन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौराम पीएम मोदी श्योपुर के एक प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर सुबह 11.00 बजे कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेंगे। इसके बाद 11.05 पर आठ अफ्रीकी चीतों को रिलीज करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी चीता मित्रों से संवाद करेंगे, फिर 11.25 पर करहाल में स्व सहायता समूह के लिए कार्यक्रम में मोदी पहुंचेंगे।
मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान पीएम मोदी श्योरपुर में स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज 8 अफ्रीकन चीते मध्यप्रदेश आने के लिए नामीबिया से उड़ान भरेंगे। सभी चीतों के लिए एक खास विमान तैयार किया गया है। जिससे सभी चीतें आज रात 8 बजे एमपी के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद कल यानी 17 सितंबर को विमान सभी चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचेगा। इसके बाद अपने जन्मदिन के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही सभी चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ देंगे।
बता दें मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के आने को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। नामीबिया से भारत ला रहे चीतों के लिए भोजन का भी आयोजना किया जा चूका है। बताया गया है कि 17 सितंबर को नामीबिया से भारत ला रहे चीतों के लिए राजगढ़ से 181 चीतलों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। नामीबिया से आ रहे चीतें इन्ही चीतलों का शिकार करेंगे। बताया गया है कि एमपी के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ स्थित चिड़ीखो अभ्यारण से चीतल लाए गए हैं।
MP: इंदौर में राजेश शर्मा टाइपराइटर संग्रहालय चलाते है। 10 साल पहले संग्रहालय शुरू किया था,इसमें दुनियाभर के तकरीबन 450 टाइपराइटर हैं, सबसे पुराना 1890 का है।हमने ये संग्रहालय इसलिए शुरू किया ताकि स्मार्टफोन के बीच नई पीढ़ी जान सके कि ऐसी मशीन भी कभी मौजूद थी:
#WATCH MP: इंदौर में राजेश शर्मा टाइपराइटर संग्रहालय चलाते है।
10 साल पहले संग्रहालय शुरू किया था,इसमें दुनियाभर के तकरीबन 450 टाइपराइटर हैं, सबसे पुराना 1890 का है।हमने ये संग्रहालय इसलिए शुरू किया ताकि स्मार्टफोन के बीच नई पीढ़ी जान सके कि ऐसी मशीन भी कभी मौजूद थी: राजेश शर्मा pic.twitter.com/fnHc4gLMs1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव से पहले सहादतगंज से नया घाट तक नेशनल हाईवे पर भगवान राम की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया, "अभी 12 प्रतिमाएं लगाने की जानकारी है, इसके अलावा जहां-जहां जरूरत होगी और प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।"
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लंपी रोग को लेकर कहा कि लंपी रोग के लिए टीका नहीं है, दवाइयां नहीं हैं। हम लगातार बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार से हम अपील करते हैं कि इसे राष्ट्रीय महामारी घोषित कर दें। PM का बयान मैंने सुना है कि इसकी वैक्सीन बन गई है, हम अपील करते हैं राजस्थान को ये प्राथमिकता पर मिलना चाहिए।
CM अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ग़लत बोले हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज़ा माफ नहीं किया। राजस्थान में 22 लाख लोगों का कर्ज़ा माफ हुआ है। वसुंधरा जी के समय के 6000 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं। ये फिर भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।
जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ग़लत बोले हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज़ा माफ नहीं किया। राजस्थान में 22 लाख लोगों का कर्ज़ा माफ हुआ है। वसुंधरा जी के समय के 6000 करोड़ रुपए हमने चुकाए हैं। ये फिर भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भीलवाड़ा pic.twitter.com/csZNscMDCB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
PM ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। इसी सेवा की भावना के साथ जुड़कर रेल विभाग, टेलीकॉम एवं पोस्ट विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और IT विभाग मिलकर अगले 15 दिन स्वच्छता का पखवाड़ा मनाएंगे। देश के कोने-कोने में सफाई का बड़ा अभियान करेंगे: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली
हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं। लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूं: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में PM मोदी
आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उसपर हमें रास्ते निकालने होंगे। आपको भी उसपर पहल करनी होगी : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हज़ारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम निकाल पाएः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं। लगातार दोनों देश इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूंः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी, समरकंद
शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होना है। इसमें शामिल होने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होना है। इसमें हिस्सा लेना पर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि हमने भारत से मदद नहीं मांगी है। हम अपने लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, बहुत से लोग इंसानियत के नाते सहायता के लिए आगे आए हैं। करीब 3.3 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा पर चले हुए हैं और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर चले हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू
राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा पर चले हुए हैं और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर चले हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू pic.twitter.com/XtG0ET8ZNE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
(सौजन्य: डीडी) pic.twitter.com/0axmjfkcA3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
ग्वालियर
पीएम नरेंद्र मोदी और चीतों का प्रस्तावित कार्यक्रम,
सुबह 6:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे चीते,
आधे घंटे की शिफ्टिंग के बाद श्योपुर होंगे रवाना,
9:20 पर पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे ग्वालियर एयरपोर्ट पर,
पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। सिमी के चार आतंकियों को हुई आजीवन कारावास सजा
सिमी के मास्टर माइंड अबू फजल समेत चार आतंकियों को हुई सजा
जमानत से पेशी पर आए आतंकी उमर औऱ सादिक को हुई सजा
प्रकरण नंबर 541/2014 मामले में सभी आतंकियों की कोर्ट में थी पेशी
NIA कोर्ट रघुवीर प्रसाद पटेल विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
सजा के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर औऱ सादिक को कोर्ट से किया गिरफ्तार
इमरान नागौरी औऱ अबू फजल पहले से जेल में बंद
दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल करा सेंट्रल जेल हुए रवाना
ग्वालियर-
ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम ग्वालियर आएंगे
जय विलास पैलेस में करेंगे रात्रि विश्राम
सुबह हेलीकॉप्टर से कूनो पालपुर के लिए होंगे रवाना
कूनो पालपुर PM मोदी के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल। 2023 को लेकर यूथ कांग्रेस की तैयारी
यूथ जोड़ो- बूथ जोड़ो अभियान को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रहा है प्रशिक्षण
125 विधानसभा में नियुक्ति किए प्रभारी हुए शामिल
राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु दें रहे प्रशिक्षण
युवाओ को जोड़ने पर जोर
भोपाल-सीएम शिवराज का बयान
मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों का स्वागत है
हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था
अब सपना साकार हो रहा है
नामीबिया से चीते आ रहे हैं
दक्षिण अफ्रीका से भी चीते लाए जाएंगे
वाइल्ड लाइफ की इस सदी की यह सबसे बड़ी यह घटना है
इससे पर्यावरण का संतुलन भी बनेगा
रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे
प्रधानमंत्री और भारत सरकार का धन्यवाद
भोपाल। Live Update 16 September : हमने 20 साल पहले कुनो को तैयार किया था कि यहां वन्य जीवन पनपेगा। इसके लिए कई गांव भी हटाए थे ताकि वो सुरक्षित अभ्यारण्य बने। अब वो सपना पूरा होने जा रहा है, चीते आ रहे हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
दुनिया COVID-19 महामारी पर काबू पा रही है। COVID और यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कई व्यवधान उत्पन्न हुए। हम भारत को एक विनिर्माण केंद्र में बदलना चाहते हैं: उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी
The world is overcoming the COVID-19 pandemic. Several disruptions occurred in the global supply chain because of the COVID and Ukraine crisis. We want to transform India into a manufacturing hub: PM Narendra Modi at the SCO Summit in Uzbekistan's Samarkand pic.twitter.com/pQN1nkOzHV
— ANI (@ANI) September 16, 2022
ग्वालियर - अफ्रीकी चीते को देखने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यह चीता परिवार आज नामीबिया से रवाना होगा। जिसके बाद इन चीतों की लैंडिंग ग्वालियर में होगी। बता दें कि इसके पहले इन चीतों की लैंडिंग जयपुर में होने वाली थी। जिसके बाद इन चीतों को हेलीकाप्टर से कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाता,लेकिन लॉजिस्टिक की दिक़्क़त को देखते हुए अब प्लेन सीधे ग्वालियर लैंड कराया जाएगा।
भोपाल। Live Update 16 September : यह असाधारण है क्योंकि हमारे देश में 1952 के आसपास चीते का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर यहां उन्हें पुनर्स्थापित कर रहे हैं। हम कोशिश करेंगे की स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे: CM शिवराज सिंह चौहान
CM Shivraj Singh Chouhan
एमपी | हम पूरी कोशिश करेंगे कि चीते बढ़ते रहें, उत्पादन करते रहें। पुन: परिचय से पर्यावरण को संतुलित करने में मदद मिलेगी। भले ही चीते अभी तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन पास की जमीन का मूल्य बहुत बढ़ गया है। पर्यटन बढ़ेगा, कार, होटल, जमींदार और स्थानीय सभी लाभान्वित होंगे: मुख्यमंत्री एसएस चौहान
MP | Will try our best that Cheetahs keep growing, producing. Re-introduction will help balance environment. Even though Cheetahs have not reached yet, value of land nearby has grown by a lot. Tourism will grow, cars, hotels, landowners & locals all will benefit: CM SS Chouhan pic.twitter.com/exdtHSkBHZ
— ANI (@ANI) September 16, 2022
एमपी | हम बाघ राज्य थे, तेंदुआ राज्य और अब चीता राज्य बन रहे हैं। हमने 20 साल पहले कुनो को तैयार किया और गांवों को हटा दिया ताकि वन्यजीव बढ़ सकें और ग्रामीण सुरक्षित रहें। सपने अब सच हो रहे हैं। इस दशक में वन्यजीवों के लिए यह सबसे बड़ा आयोजन होगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान
MP | We were a tiger state, leopard state & now becoming cheetah state. We prepared Kuno 20 years back & removed villages so wildlife may grow & villagers be safe. Dreams coming true now. This would be the biggest event for wildlife in this decade: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/BC1T815Yvn
— ANI (@ANI) September 16, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी ऋण ऐप मामले में हाल ही में छापेमारी के बाद विभिन्न बैंक खातों और ईजीबज, रेजरपे, कैशफ्री और पेटीएम के वर्चुअल खातों में रखे 46.67 करोड़ रुपये का पता लगाया और उन्हें फ्रीज कर दिया: ईडी
Enforcement Directorate has detected and froze Rs 46.67 crore kept in various bank accounts and virtual accounts of Easebuzz, Razorpay, Cashfree, and Paytm after recent raids in Chinese loan app case: ED pic.twitter.com/83EZ5XhL1l
— ANI (@ANI) September 16, 2022
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। वीडियो इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों की हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया।
वीडियो इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों की हैं। pic.twitter.com/65F8hAbJa4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ। आम जनजीवन प्रभावित।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ। आम जनजीवन प्रभावित। pic.twitter.com/saNrk0ouGH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
भोपाल। कांग्रेस विधायक आज भोपाल में करेंगे अनशन
गांधी प्रतिमा के पास पोषण आहार घोटाले को लेकर अनशन
तय समय से पहले सत्र खत्म होने को लेकर भी नाराज़ हैं कांग्रेस विधायक
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह समेत तमाम कांग्रेस विधायक रहेंगे मौजूद
एएनआई मल्टीमीडिया के माध्यम से लाइव | भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है, ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर एक नई पटकथा लिखी जा रही है। भारत हाल ही में यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एसपी यादव कहते हैं, ''भारत ने चीतों के पुनरुत्पादन के लिए कुनो नेशनल पार्क को कई सालों से तैयार किया है.''
#WATCH | "India has prepared the Kuno National park for the reintroduction of Cheetahs for several years," says SP Yadav, Chief of Project Cheetah as he details the preparations made by the government pic.twitter.com/GcnNYaUWeH
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पत्थलगांव- नन्हे शावक को छोड़कर झारखंड रवाना हुआ 15 हाथियों का दल
अब नन्हे शावक का वन विभाग कर रहा है पालन पोषण
जंगल में अकेले नहीं रह रहा है नन्हा शावक
लवाकेरा वन विश्राम गृह में वन विभाग के महावत कर रहे हैं शावक की देखरेख
कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (एमसीए) "छोटी कंपनियों" की चुकता पूंजी के लिए सीमा में संशोधन करता है। व्यवसाय करने में आसानी को और सुगम बनाने और "छोटी कंपनियों" पर अनुपालन बोझ को कम करने के लिए नवीनतम संशोधन: कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
56 सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने गुजरात के राजकोट में अरविंद केजरीवाल पीसी पर चुनाव आयोग को पत्र सौंपा। लगभग 20 दिन पहले राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में (दिल्ली के सीएम) केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान ने संविधान में विश्वास करने वाले बहुत से लोगों को परेशान किया: एम मदन गोपाल, कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव