PM Modi In USA: PM मोदी से मिले गूगल के CEO, गुजरात को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

पीएम मोदी से मिले गूगल के सीईओं, गुजराज को लेकर किया ये बड़ा ऐलान! Google CEO sundar pichai met PM Modi

PM Modi In USA: PM मोदी से मिले गूगल के CEO, गुजरात को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
Modified Date: June 24, 2023 / 11:22 am IST
Published Date: June 24, 2023 11:19 am IST

नई दिल्ली। PM Modi In USA अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी से कई कंपनियों के सीईओं ने मुलाकात की। जिसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल है। सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंट खोलेने का ऐलान किया है।

Read More: अमेरिका और भारत के शीर्ष CEO और अध्यक्षों से मिले मोदी, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई समेत ये नाम शामिल 

PM Modi In USA दरअसल, शुक्रवार को गूगल के सीईओं सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान मुलाकात करना काफी सम्मान की बात है। हमनें प्रधानमंत्री को बताया है कि गूगल इंडिया के अपने डिजिटल फंड में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है। हम गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान करते हैं।”

 ⁠

Read More: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एमपी दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजिन की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इसी ब्लूप्रिंट को अन्य देश भी अपना रहे हैं। अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी गूगल के अलावा कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात किए थे। जिसमें टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क, चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन के सीईओ भी शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।