PM Modi In USA

PM Modi In USA: भारत-अमेरिकी समझौते से बदलेगा करोड़ों लोगों का भाग्य, अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी, 10 बिंदुओं में जानें अहम बातें

PM Modi In USA: भारत-अमेरिकी समझौते से बदलेगा करोड़ों लोगों का भाग्य, अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

Edited By :   Modified Date:  June 24, 2023 / 08:58 AM IST, Published Date : June 24, 2023/8:57 am IST

नई दिल्ली। PM Modi In USA पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका के राजकीय समापन के बाद अब मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो गए है। अपने नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी छठवें बार अमेरिका का दौरा किए हैं, लेकिन इस बार ये दौरा बेहद ही खास था। क्योंकि ये स्टेट विजिट था। यानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रित किया था। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर गए थे।

Read More: अमेरिका और भारत के शीर्ष CEO और अध्यक्षों से मिले मोदी, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई समेत ये नाम शामिल 

PM Modi In USA पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और वहां भारतीय समुदाय से भी मुलकात की। वहीं दूसरी पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच खुलकर बात हुई। पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कई अहम मुद्दों पर बात की। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई बातों पर समझौता हुए।

Read More: PMModi In USA: मिस्र के लिए रवाना पीएम मोदी, यूएस को दिल से दिया धन्यवाद, अमेरिका में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

भारत से चोरी हुई 100 से अधिक मूर्तियों को लौटाने का फैसला

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान कई मुद्दों पर बात हुई। यूएस और भारत के बीच कई समझौते भी हुए। जिसमें सबसे अहम बात यह है कि अमेरिका ने भारत से चोरी गयी 100 से अधिक मुर्तियों को लौटाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने खुद अपने संबोधन में बताया है।

Read More: Police Constable recruitment in MP : 7 हजार 411 पदों पर निकली कांस्टेबल भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

गूगल का एआई रिसर्च सेंटर भारत में करेगा ये काम

पीएम मोदी ने बताया कि भारत में गूगल का एआई रिसर्च सेंटर 100 से अधिक भारतीय भाषाओं पर काम करेंगा। भारत के जिन बच्चों की मातृभाषा इंग्लिश नहीं हैं उनको पढ़ने में आसानी होगी और दूसरी यह कि भारत सरकार की मदद से यहां यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में तमिल स्टडी चेयर की स्थापना की जाएगी। इससे तमिल संस्कृति और दुनिया की सबसे प्राचीन तमिल भाषा का प्रभाव बढ़ाने में और मदद मिलेगी।

Read More: India News Today 24 june Live Update : मिस्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, आखिरी संबोधन में कहा – अब मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा 

भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खुलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आपकी जरूरतों को देखते हुए भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। इसके आलावा अमेरिका के 2 और शहरों में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे। अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं। अब यह निर्णय लिया गया है कि भ्1ठ वीजा का नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकेगा।

Read More: PM Modi In USA: भारत से चोरी हुई 100 से अधिक पुरानी मूर्तियां लौटाएगा का अमेरिका, पीएम मोदी के दौरे के दौरान हुई समझौता

भारत-अमेरिकी समझौते से बदलेगा करोड़ों लोगों का भाग्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे बीच हुए सभी समझौते सिर्फ कुछ नीतियों को आगे बढ़ाने मात्र नहीं है। ये भारत-अमेरिका के करोड़ों लोगों के भाग्य को नई ऊंचाई देने का काम हुआ है। हम साथ मिलकर न केवल नीतियां और समझौते बना रहे हैं, हम जीवन, सपनों और नियति को आकार दे रहे हैं।

Read More: पीएम मोदी से मिले Google CEO सुंदर पिचाई, कहा – उनकी सोच वक्त से काफी आगे 

भारत में निवेश की घोषणा

इस यात्रा के दौरान माइक्रोन, गूगल, एप्लाइड मैटेरियल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी भारत में निवेश की घोषणा की है। माइक्रोन द्वारा सेमीकंडक्टर सेक्टर में 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश भारत को वर्ल्ड सेमीकंडक्टर चौन से जोड़ने वाला है।

100 देशों को पहुंचाई थी वैक्सीन

इज ऑफ डूइंग बिजनेस हमारी सरकार का कमिटमेंट है। इतिहास गवाह है जब भी भारत मज़बूत हुआ है पूरी दुनिया का लाभ हुआ है। इस महामारी में भी हमने देखा कि जब दुनिया को दवाईयों की ज़रूरत थी तब भारत ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 150 से ज़्यादा देशों को दवाईयां भेजी। जब दुनिया को कोरोना वैक्सीन की ज़रूरत थी तब भारत ने प्रोडक्शन बढ़ाकर 100 देशों को वैक्सीन पहुंचाई थी। ‘हमारा दिल बड़ा है’ विश्व शांति के प्रति हमारा कमिटमेंट उससे भी बड़ा है

Read More: PMModi In USA: मिस्र के लिए रवाना पीएम मोदी, यूएस को दिल से दिया धन्यवाद, अमेरिका में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

दुनिया के विकास को दिशा दे रहा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप आज ये देखकर गर्व से भरे हुए हैं कि कैसे भारत का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया के विकास को दिशा दे रहा है। आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां इकोनॉमी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है। पूरे विश्व की नजर आज भारत पर है. भारत में पिछले वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है और वह अभूतपूर्व है। हो सकता है आप जब भारत में अपने गांव की दुकान में जाएं तो आपको दुकानदार कैश लेने से मना कर दे और आपसे पूछे कि मोबाइल फोन में कोई डिजिटल ऐप नहीं है क्या? पीएम मोदी ने कहा कि संडे हो या मंडे बैंकिंग लेनदेन पर इससे फर्क नहीं होता। भारत में आ रहे ऐसे परिवर्तनों के मैं कई उदाहरण दे सकता हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें