PM Modi Speech In Jammu: पीएम मोदी कटरा स्टेडियम में जनता को कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव
PM Modi Speech In Jammu: प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है।
PM Modi Speech In Jammu/ Image Credit: IBC24
- पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।
- इसके बाद पीएम मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- पीएम मोदी ने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की।
जम्मू-कश्मीर: PM Modi Speech In Jammu: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की।
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कटरा स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है…माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है…हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है। “
जम्मू से पीएम मोदी #LIVE : #PMModi #ChenabBridge #JammuKashmir https://t.co/E6YwzWKcl7
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2025

Facebook



