Thennala Balakrishna Pillai Passed Away: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता.. 95 साल की उम्र में ली आखिर सांस, दो बार विधायक तो तीन बार बने सांसद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का निधन

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 01:49 PM IST

Thennala Balakrishna Pillai Passed Away || Image- DD News File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता थेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का 95 वर्ष की उम्र में निधन हुआ।
  • वह दो बार विधायक और तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे।
  • उनके निधन को कांग्रेस ने एक बड़े मार्गदर्शक की क्षति बताया।

Thennala Balakrishna Pillai Passed Away: तिरुवनंतपुरम: केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता थेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 95 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

Read More: Eid-al-Azha Advisory Issued News: बकरीद पर दी इन पशुओं की बलि तो खैर नहीं.. राज्य सरकार ने जारी की एडवायजरी, सिर्फ इनके वध की इजाजत

थेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का निधन

Thennala Balakrishna Pillai Passed Away: पिल्लई कुछ वर्षों से राजनीति से दूर थे। वह दो बार विधायक और तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने परवूर में संवाददाताओं से कहा कि थेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई राज्य में पार्टी के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक थे और उनके निधन से कांग्रेस ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है।