PM Modi Live From Sansad: कांग्रेस ने बैंको के सेहत पर निराशाजनक बातें कही, देश का बैंकिंग सेक्टर दोगुने लाभ से आगे बढ़ रहा है : पीएम मोदी
PM Modi Live From Sansad
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष जिसका भी बुरा चाहता है उसके साथ अच्छा होता है, उसकी भलाई ही होती है। वे खुद इस बात का बड़ा उदाहरण है। बीते बीस सालों में उनके साथ क्या नहीं किया गया, क्या नहीं बोला गया। कुछ समय पहले विपक्ष ने बैंको की सेहत को लेकर काफी निराशाजनक बाते कही। (PM Modi Live From Sansad) विदेशो से विद्वानों को बुलाकर बाते कहवाई ताकि अगर जनता इनपर नहीं तो उन विद्वानों पर ही विश्वास कर ले। लेकिन हुआ इसके उलटे। आज देश का बैंकिंग सेक्टर दोगुने लाभ के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी तरह की बातें बीमा क्षेत्र को लेकर भी कही गई।
कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया है.. मोदी तेरी कब्र खुदेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में बैठे हर किसी की यह जवाबदारी है कि वह देश के युवाओं को उनके इच्छा के मुताबिक़ उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करें और हमने यह किया है। (PM Modi Live From Sansad) हमने देश के युवाओं को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया है। पीएम ने खुद पर होने वाले हमले पर कहा कि आज कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया की मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
विपक्ष का बही खाता बिगड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हमलावर होते हुए कहा की जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए है वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते है। पीएम ने कहा कि विपक्ष को छपास की बड़ी चिंता रहती है। पिछले दिनों कई बड़े बिल संसद में पास हुए और उनपर चर्चा हुई लेकिन विपक्ष के सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। इससे साबित होता है कि उन्हें गरीब के भूख की चिंता नहीं है बल्कि सत्ता के भूख की चिंता है।
गौरतलब हैं की विपक्ष के लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है। (PM Modi Live From Sansad) कल गृहमंत्री अमित शाह ने जहां इस बहस में हिस्सा लिया था तो वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद भी इस प्रस्ताव पर जवाब दे रहे है।

Facebook



