PM Modi's Dubai visit
नई दिल्ली। PM Modi’s Dubai visit पीएम नरेंद्री मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात से दुबई दौरे पर है। वे सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि COP28 समिट में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गए है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मिलकर खुशी हुई।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मिलकर खुशी हुई।” pic.twitter.com/jJHggr7bjn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
PM Modi’s Dubai visit इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में COP28 के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। COP-28 शिखर सम्मेलन पर, संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के राजदूत उदय इंद्ररत्न ने कहा कि …यूएई एक बहुत बड़े और महत्वपूर्ण COP-28 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। यह बेहद सफल होने जा रहा है…हमें बहुत खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री और हमारे राष्ट्रपति भी शहर में हैं।
#WATCH दुबई, UAE: केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा, ”…शायद इस सप्ताह के अंत में, मैं भारत का दौरा करूंगा… मैं भारत आने के लिए उत्सुक हूं… भारत और केन्या के बीच शानदार संबंध है… ” pic.twitter.com/zTLYvt9dAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023