PM Modi on Kurnool Bus Fire: कुरनूल बस हादसे की खबर से शोक में डूबे PM मोदी!.. मृतकों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, पढ़ें कैसे हुआ हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं , प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"
PM Modi on Kurnool Bus Fire
- कुरनूल बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत
- पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को सहायता दी
- सीएम नायडू ने जांच और हरसंभव मदद का आश्वासन
PM Modi on Kurnool Bus Fire:आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 41 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई, जिससे बस में सवार 41 में से कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई। बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद बस में आग लग गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ।
PM Modi on Kurnool Bus Fire:इस पूरे घटना में प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा करते हुए X पर लिखा कि “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।”
कैसे हुआ हादसा?
PM Modi on Kurnool Bus Fire:जानकारी के हिसाब से बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई। सभी यात्री हैदराबाद से आ रहे थे। बस में दो ड्राइवरों समेत कुल 41 लोग सवार थे। एक बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे के बाद बाइक से पेट्रोल लीक हो गया और उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद बस के दरवाज़े नहीं खुल पाए। हालाँकि दो ड्राइवर आग से बच निकलने में कामयाब रहे। यह घटना देर रात हुई और यात्री सो रहे थे। दुर्घटना के बाद बस के तार काट दिए गए थे और बस के दरवाज़े नहीं खुले।
41 लोगों में से 21 यात्रियों का पता लग चुका है, वे सुरक्षित हैं। वहीं दूसरी ओर बस से 11 शव निकाले गए हैं। 21 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। बाकी 9 शवों की पुष्टि चल रही है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने यह भी बताया कि दुर्घटना के बाद काँच तोड़ने के लिए कोई सुरक्षा हथौड़ा नहीं था। अधिकारी ने कहा, “बस एक बाइक से टकरा गई, उसे घसीटती हुई ले गई और बाइक का पेट्रोल लीक हो गया, जिससे आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद शीशे तोड़ने के लिए कोई सेफ्टी हैमर नहीं थे। बाइक से टक्कर के बाद बस चालक ने बस नहीं रोकी। बस के डीज़ल टैंक में आग नहीं लगी, लेकिन बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।”
कुरनूल की जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि कुल 11 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी नौ शवों का अभी पता नहीं चल पाया है। साथ ही उन्होंने कहा, “हम मामले की जाँच कर रहे हैं और मृतकों के परिवार के सदस्यों का पता लगा रहे हैं। मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।”
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में तड़के एक बस में लगी भीषण आग में कम से कम 20 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
यात्री हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में 41 लोगों को लेकर यात्रा कर रहे थे, जब कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास यह बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर पोस्ट किया, “आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।”
सीएम ने कहा, ‘हर संभव मदद करेंगे’
एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस, जिसमें 41 लोग सवार थे, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, जब वह कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायलों को इलाज के लिए कुरनूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने X पर लिखा, “कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर गाँव के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुँचा है। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
इन्हें भी पढ़ें:
यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी
नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष: बिहार के लोग जानतें हैं कि किसने किया असली काम

Facebook



