प्रधानमंत्री मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 6, 2022 / 09:44 am IST
Published Date: December 6, 2022 9:44 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी। भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।’

आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष छह दिसंबर को मनाई जाती है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को नयी दिल्ली में हुआ था।

 ⁠

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में