नई दिल्ली: PM Modi pays tributes to VD Savarkar स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की आज 140वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांलि दी। वहीं, गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विनायक दामोदर सावरकर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म नासिक जिले के भगूर ग्राम में 28 मई 1883 को हुआ था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tributes to VD Savarkar on the occasion of Savarkar Jayanti in the new Parliament. pic.twitter.com/CTy8fIPzUG
— ANI (@ANI) May 28, 2023
PM Modi pays tributes to VD Savarkar गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”अपने विचारों से असंख्य भारतीयों के ह्रदय में देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करने वाले उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। वीर सावरकर जी की देशभक्ति, त्याग व समर्पण वंदनीय है और युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा।”
अपने विचारों से असंख्य भारतीयों के ह्रदय में देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करने वाले उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन।
वीर सावरकर जी की देशभक्ति, त्याग व समर्पण वंदनीय है और युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा। pic.twitter.com/9DwpKnAhmK
— Amit Shah (@AmitShah) May 28, 2023
Read More: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई बस, 1 यात्री की मौके पर मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल
वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि ”वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति थे. भारत की स्वाधीनता के लिए जो कष्ट उन्होंने सहे उसकी कल्पना भी मुश्किल है। देश की आजादी में उनका संघर्ष और योगदान भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।”
वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूँ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति थे। भारत की स्वाधीनता के लिए जो कष्ट उन्होंने सहे उसकी कल्पना भी मुश्किल है। देश की आज़ादी में उनका संघर्ष और योगदान भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 28, 2023
Read More: नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवान हिरासत में, बैरिकेडिंग तोड़ने पर कार्रवाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लिखा कि ”महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वाधीन भारत के वैचारिक अधिष्ठाता व राष्ट्रवाद के अमर नायक ‘स्वातन्त्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं। ‘वीर सावरकर’ जी का त्याग व बलिदान युगों-युगों तक प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा बना रहेगा।”
महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वाधीन भारत के वैचारिक अधिष्ठाता व राष्ट्रवाद के अमर नायक 'स्वातन्त्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ।
'वीर सावरकर' जी का त्याग व बलिदान युगों-युगों तक प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पित करने की…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 28, 2023
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य मां भारती के अमर सपूत, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है।”
सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग
सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व
सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य
मां भारती के अमर सपूत, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है।
सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग
सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व
सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्यमाँ भारती के अमर सपूत, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है। pic.twitter.com/sAxVfOsiFa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023
उत्तर प्रदेश : दहेज की मांग को लेकर महिला की…
2 hours ago