G-20 Summit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे है,इस विशेष अवसर पर उन्होनें अफ्रीकन संघ को G-20 की सदस्यता देने पर प्रस्ताव रखा था, जिसका समर्थन करते हुए सभी सदस्य देशों ने इस पर हामीं भर दी है। यानि कि अब वैश्र्विक दक्षिण का अफ्रीकन समूह संघ G-20 का सदस्य बन चुका है। इस खुशी भरे अवसर पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मोदी ने कहा -आप सभी के समर्थन से, मैं अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं.। जिसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर, और अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमानी अपनी सीट लेने पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi invites the Head of the African Union to take his seat, as a permanent member of the G20 as the first session of the Summit begins. pic.twitter.com/ueCe7pwNLS
— ANI (@ANI) September 9, 2023