दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, कहा- मैं अकेला नहीं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद लेकर आया हूं
PM Modi reached among the soldiers on Diwali
नई दिल्लीः PM Modi reached among the soldiers on Diwali प्रधानमंत्री मोदी ने जब से प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभाले है, तब से वह जवानों के बीच दिवाली मनाते आ रहे है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी दिवाली के मौके पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में पहुंचे। यहां पर उन्होनें सरहद में अपनी सेवा दे रहे जवानों से मुलाकात की। यहां पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और अब साथी जवानों संग दिवाली का त्योहार मनाने जा रहे हैं। पीएम सभी जवानों से बातचीत कर उनका हालचाल भी ले रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री भी उत्साहित हैं और वहां मौजूद सैनिक भी उनकी उपस्थिति से खुश नजर आ रहे हैं।
read more : नशे के लिए दुकानदार नहीं दिया पैसा, तो चाकू से किया हमला, नकदी भी लूटकर फरार हुए बदमाश
PM Modi reached among the soldiers on Diwali जवानों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आज मैं फिर आप के बीच आया हूं। आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा। मैं अकेला नहीं आया हूं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं। आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा
read more : मध्यप्रदेश में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सीएम शिवराज ने की घोषणा
उन्होनें कहा कि रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है। आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं। विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया।

Facebook



