PM Modi Video : CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी, की गणेश जी की आरती, वीडियो आया सामने
PM Modi Video : पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ के निवास पर गणेश पूजा में हिस्सा लिया।
PM Modi Video
नई दिल्ली: PM Modi Video : गणेशोत्सव 2024 के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ के निवास पर गणेश पूजा में हिस्सा लिया। यह पूजा चंद्रचूड़ परिवार के आवास पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने बड़े श्रद्धाभाव के साथ पहुंचे।
पीएम मोदी ने की गणेश जी की आरती
PM Modi Video : समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि पीएम मोदी, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ गणपति की पूजा-अर्चना कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने भगवान गणेश के आरती की।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मराठी लुक में नजर आए। बता दें कि महाराष्ट्र सहित देशभर में गणपति पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और भक्तगण उनसे सुख-समृद्धि और विघ्नों के नाश की प्रार्थना करते हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi attended the Ganesh Puja celebrations at the residence of Chief Justice of India DY Chandrachud, in Delhi. pic.twitter.com/VqHsuobqh6
— ANI (@ANI) September 11, 2024

Facebook



