PM Modi Yoga in UN
नई दिल्लीः PM Modi Yoga in UN प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। अब वह यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ देर में वह 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ यहां योग करेंगे।
PM Modi Yoga in UN इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां सभी देशों के लोग मौजूद हैं। आपमें से बहुत सारे लोग बहुत दूर यहां आए हैं। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। योग भारत से आया और यह पुरानी परंपरा है। मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है पीएम मोदी बोले योग मतलब यूनाइट। योग कॉपीराइट-रॉयल्टी और पेटेंट फ्री है। योग जीवन जीने का तरीका है।