PM Modi in Parliament LIVE: ‘अब भारत मारता है और नियम भी खुद तय करता है’, लोकसभा में जमकर गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

PM Modi in Parliament LIVE: अब भारत मारता है और नियम भी खुद तय करता है, लोकसभा में जमकर गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

PM Modi in Parliament LIVE: ‘अब भारत मारता है और नियम भी खुद तय करता है’, लोकसभा में जमकर गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात
Modified Date: July 29, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: July 29, 2025 6:50 pm IST

नई दिल्ली: PM Modi in Parliament LIVE लोकसभा में मंगलवार दोपहर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पीएम मोदी ने इस चर्चा भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘संसद का ये सत्र भारत के विजयोत्सव, गौरव गान का सत्र है। यह विजय उत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह भारत की सेना के शौर्य की विजय गाथा का है। यह 140 करोड़ लोगों की एकता इच्छाशक्ति की जीत की बात करता हूं। मैं इसी विजय भाव से इस सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं। और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं कायनात दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं। मैं 140 करोड़ लोगों की भावनाओं में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। उनकी आवाज की गूंज में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह देश के लोगों ने मेरा साथ दिया मुझे आशीर्वाद दिया। वह मुझ पर कर्ज है। मैं देश वासियों का आभार करता हूं अभिनंदन करता हूं।

Read More: Kapil Sharma Murder Case: ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की सनसनीखेज साजिश, 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

PM Modi in Parliament LIVE पीएम बोले-धर्म पूछकर गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा

पीएम ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर गोलियां मारी यह क्रूरता की पराकाष्ठा है। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।

 ⁠

पीएम ने कहा- हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे

पीएम मोदी ने सदन में कहा- 22 अप्रैल के बाद विश्व को समझ में आए तो अंग्रेजी भी बोली थी। मैंने कहा था यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी होगी और कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश में था, मैं तुरंत लौटकर आया और आने के तुरंत बाद मैंने बैठक बुलाई और उसमें साफ साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपने सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। सेना कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई। यह भी कहा गया कि सेना तय करे कि कब कहां कैसे किस प्रकार से, ये सारी बातें उस मीटिंग में साफ साफ कह दी गई थीं। कुछ बातें मीडिया में रिपोर्ट भी हुईं। हमें गर्व है आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी है।

पीएम बोले- आतंकी मास्टरमाइंड को अब नींद नहीं आती

पीएम ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के बीच के कोआर्डिनेशन और सिनर्जी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। आतंकी घटनाएं पहले भी देश में होती थीं। पहले उनके मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे। उनको पता होता था कि कुछ नहीं होगा। लेकिन अब स्थिति बदल गई है अब उनके मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। अब उनको पता है कि अब भारत आएगा और मार कर जाएगा। ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है।

दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आप ऐसे ही नहीं जा सकते है।

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने 3 सूत्र तय किए हैं अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देकर रहेंगे।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।