Manipur Violence: ‘पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए…’, मणिपुर हिंसा पर सांसद का बड़ा बयान

Manipur Violence: PM Modi should break his silence on Manipur violence मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र के घुमाने की शर्मनाक घटना

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 09:09 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 09:13 AM IST

Manipur Violence: इंफाल। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र के घुमाने की शर्मनाक घटना का मुद्दा तुल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद विपक्ष मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार और पार्टी दोनों ही मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना से नाराज हैं, इस बीच मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांगा जा सकता है। ताजा वीडियो सामने आने के बाद पूरा विपक्ष भड़क गया है और कांग्रेस, आप और टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।

Read more: Manipur Violence: मणिपुर में शर्मसार करने वाली घटना पर भड़की अभिनेत्री, कहा- ‘इस अत्याचार को रोकने वाला कोई नहीं है?’ 

Manipur Violence: वहीं मणिपुर के इस घटना पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया। ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है। एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं। पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए। महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है तो वह कहती हैं कि उन्होंने सीएम से बात की। देश की सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। आज संसद में यह पहला मुद्दा होगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें