PM Modi in Meditation : विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे तक लेंगे सिर्फ तरल आहार
PM Modi in Meditation : पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार की शाम को तमिलनाडु पहुंचे और यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान पर बैठ गए हैं।
PM Modi in Meditation
नई दिल्ली : PM Modi in Meditation : पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार की शाम को तमिलनाडु पहुंचे और यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान पर बैठ गए हैं। पीएम मोदी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान अवस्था में बैठे। अब वह 45 घंटे तक ध्यान अवस्था में रहेंगे। इस पहले पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन-पूजन किया था।
पीएम मोदी लेंगे सिर्फ तरल आहार
पीएम मोदी का ध्यान शाम 6:45 बजे शुरू हो गया है और अब पीएम मोदी 45 घंटे ध्यान करेंगे। इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ होगा। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे।
पीएम मोदी ने की भगवती अम्मन मंदिर में पूजा
PM Modi in Meditation : बता दें कि, जब गुरुवार को पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे तो उन्होंने पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचें और अब वह यहां लगभग दो दिनों तक के लिए ध्यान में बैठ गए हैं। 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं। स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं।
समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। भाजपा नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का प्रवास किया था।
बढ़ाई गई सुरक्षा
पीएम मोदी गुरुवार की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे, जहां माना जाता है कि विवेकानन्द ने ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त की थी। पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, यहां तक कि भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेंगे।

Facebook



