PM Modi Speech on Manipur: मणिपुर के भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य प्रतिबद्ध : PM मोदी

PM Modi Speech on Manipur: मणिपुर के भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य प्रतिबद्ध : PM मोदी

PM Modi Speech on Manipur

Modified Date: August 10, 2023 / 07:04 pm IST
Published Date: August 10, 2023 7:04 pm IST

नई दिल्ली: मणिपुर पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। (PM Modi Speech on Manipur) महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।

मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।

कांग्रेस में परिवार और दरबारवाद दोनों

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा लेते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के महापुरुषों का और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हमेशा अपमान किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब अम्बेडकार के कपड़ो का कभी मजाक उड़ाया था तो मोरारजी देसाई के साथ भी गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी कांग्रेस के दरबादवाद का विरोध करता था उसके साथ बुरा व्यवहार होता था। जो कांग्रेस के दरबारी नहीं थे उनकी संसद में फोटो तक नहीं लगाईं गई। इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस हद तक परिवारवाद और दरबाद वाद से ग्रसित है।

 ⁠

PM Modi Live : ‘लंका हनुमान ने नहीं रावण के घमंड ने जलाई’…! राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम मोदी ने दिया शानदार जवाब 

कांग्रेस 400 सीटों से 40 पर आ सिमटी

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा था कि लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के घमंड ने जलाया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कभी-कभी गुस्से में हम सच कह जाते है। विपक्ष कहती है कि लंका को हनुमान ने नहीं रावण के घमंड ने जालाया, यह बिलकुल सच बात है। और इसीलिए आज कांग्रेस चार सौ सीटों से चालीस सीटों पर आ सिमटी है। आखिर जनता जनार्दन भी तो भगवान् श्रीराम का ही रूप है।

No Confidence Motion 2023 : प्रधानमंत्री मोदी हुए शायराना, I.N.D.I.A. पर कहा ‘अभी हाथों में हाथ है, जहां हालात बदले फिर छुरियां निकलेगी’

प्रधानमंत्री मोदी का शायराना अंदाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर शायराना अंदाज में हमला बोला। उन्होने नए गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर तंज कसे और कांग्रेस के सहयोगी दलों को नसीहत देते हुए कहा ‘अभी हाथों में हाथ, (PM Modi Speech on Manipur) जहां हालत बदले फिर छुरियां निकलेगी’. पीएम ने कहा कि कांग्रेस अपने पाप कैसे छिपाएगी? जनता इसका जवाब मांगेंगी। उन्होंने परिवारवाद की राजनीति पर कहा आज यह देश के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। उनके जितने भी पुराने नेता थे। सभी इस परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ थे। ऐसे में इन्हे जनता का कैसे विश्वास हासिल हो सकता है।

PM Modi Live : ‘दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर’..! सदन में दिखा पीएम मोदी का शायराना अंदाज 

UPA का कर दिया अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री ने I.N.D.I.A. के फॉर्मेशन पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी संवेदना पूरी तरह विपक्ष के साथ है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही यूपीए का अंतिम संस्कार किया है, क्रियाकर्म किया है। लेकिन उन्हें यह संवेदना व्यक्त करने में देर हो गई इसके लिए भी खुद विपक्ष ही जिम्मेदार है। दरअसल वे एक तरफ यूपीए का अंतिम संस्कार कर रहे थे तो दूसरी तरफ नए गठबंधन का जश्न भी मना रहे थे।

PM Modi Live : सदन में पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर धोया, कहा-अविश्वास और घमंड इनकी रगो में बस गया है

बैंको के सेहत पर उठाये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष जिसका भी बुरा चाहता है उसके साथ अच्छा होता है, उसकी भलाई ही होती है। वे खुद इस बात का बड़ा उदाहरण है। बीते बीस सालों में उनके साथ क्या नहीं किया गया, क्या नहीं बोला गया। कुछ समय पहले विपक्ष ने बैंको की सेहत को लेकर काफी निराशाजनक बाते कही। विदेशो से विद्वानों को बुलाकर बाते कहवाई ताकि अगर जनता इनपर नहीं तो उन विद्वानों पर ही विश्वास कर ले। लेकिन हुआ इसके उलटे। आज देश का बैंकिंग सेक्टर दोगुने लाभ के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी तरह की बातें बीमा क्षेत्र को लेकर भी कही गई।

No Confidence Motion 2023 LIVE Update: कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी..’, सदन में बोले पीएम मोदी 

कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया है.. मोदी तेरी कब्र खुदेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में बैठे हर किसी की यह जवाबदारी है कि वह देश के युवाओं को उनके इच्छा के मुताबिक़ उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करें और हमने यह किया है। (PM Modi Speech on Manipur) हमने देश के युवाओं को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया है। पीएम ने खुद पर होने वाले हमले पर कहा कि आज कुछ लोगों का पसंदीदा नारा हो गया की मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

विपक्ष का बही खाता बिगड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हमलावर होते हुए कहा की जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए है वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते है। पीएम ने कहा कि विपक्ष को छपास की बड़ी चिंता रहती है। पिछले दिनों कई बड़े बिल संसद में पास हुए और उनपर चर्चा हुई लेकिन विपक्ष के सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। इससे साबित होता है कि उन्हें गरीब के भूख की चिंता नहीं है बल्कि सत्ता के भूख की चिंता है।

Watch Live: लोकसभा में PM मोदी का विपक्ष को करारा जवाब, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में चुन-चुन कर किया हमला 

गौरतलब हैं की विपक्ष के लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है। (PM Modi Speech on Manipur) कल गृहमंत्री अमित शाह ने जहां इस बहस में हिस्सा लिया था तो वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद भी इस प्रस्ताव पर जवाब दे रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown