मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: December 22, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: December 22, 2025 4:35 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और यह केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारियों के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्रालयों के भी सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

 ⁠

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में