प्रधानमंत्री मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 06:17 PM IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की जा रही है, जब प्रधानमंत्री मोदी नीत केंद्र सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे करने जा रही है।

मंत्रिपरिषद की बैठक हर तीन महीने में होती है, जिसमें शीर्ष नौकरशाहों की मौजूदगी में प्रमुख सरकारी नीतियों के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाती है।

इस बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष छिड़ गया था।

भाषा पारुल रंजन

रंजन