Jammu and Kashmir Road Accident/Image Credit: IBC24
चिलकलूरिपेट: Road Accident आंध्र प्रदेश में पालनाडु जिले के चिलकलूरिपेट में एक कार ट्रक से टकरा गयी जिससे इंजीनियरिंग के पांच छात्रों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये अयप्पा स्वामी दीक्षा (तपस्या) कर रहे थे।
Road Accident पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार देर रात चिलकलूरिपेट में नए बाईपास रोड पर उस समय हुई जब ट्रक चालक ने कथित तौर पर अचानक अपने वाहन की गति धीमी कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’
पुलिस ने बताया कि ये विद्यार्थी गुंटूर से श्री सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा जा रहे थे। पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।