PM Modi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ आज संगमनगरी को 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार देने जा रहे हैं। इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और अक्षय वट और हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी रहेंगे।
पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे।
इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे।
प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।
दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।
इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।