फिलिस्तीन, UAE और ओमान दौरे पर पीएम मोदी, मालदीव पर ट्रंप-मोदी की हुई बात | PM Modi to leave for 3-nation visit today

फिलिस्तीन, UAE और ओमान दौरे पर पीएम मोदी, मालदीव पर ट्रंप-मोदी की हुई बात

फिलिस्तीन, UAE और ओमान दौरे पर पीएम मोदी, मालदीव पर ट्रंप-मोदी की हुई बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 9, 2018/6:08 am IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से फिलिस्तीन, UAE और ओमान दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर बताया है. उन्होंने कहा है कि वो ही सुलझा सकते हैं इजरायल से हमारा झगड़ा. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर नरेंद्र मोदी से बात कर मालदीव संकट के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. 

ये भी पढ़ें- ये विनय कटियार के बाप का देश नहीं – फारूख अब्दुल्ला  

 

   


 

ये भी पढ़ें- शूर्पणखा से तुलना पर भड़कीं रेणुका चौधरी, विशेषाधिकार दाखिल करेंगी

       

 

ये भी पढ़ें-शादी में जूते चुराने से आया इतना गुस्सा कि दुल्हा बन गया हत्यारा

आपको बतादें हाल ही में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद से मालदीव में आपातकाल का ऐलान किया गया है.  ट्रंप और मोदी दोनों नेताओं ने मालदीव के हालातों पर चिंता जताई और लोकतांत्रिक संस्‍थाओं का सम्‍मान और कानून की बहाली की अहमियत पर जोर दिया हैं. दोनों नेताओं ने अफगानिस्‍तान में जारी युद्ध पर चर्चा की, म्‍यांमार से रोहिंग्‍या मुसलमानों के पलायन के अलावा नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24