प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सार्वजनिक उपक्रम एचएएल का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सार्वजनिक उपक्रम एचएएल का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सार्वजनिक उपक्रम एचएएल का दौरा करेंगे
Modified Date: November 24, 2023 / 07:49 pm IST
Published Date: November 24, 2023 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु स्थित रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा करेंगे और इसके विनिर्माण संयंत्र में चल रहे काम की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री एचएएल का दौरा करेंगे और तेजस जेट सहित वहां के विनिर्माण संयंत्र की समीक्षा करेंगे।’

मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर लगातार जोर देते रहे हैं। उन्होंने इस बात को अक्सर रेखांकित किया है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में ही रक्षा उपकरणों के विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है।

 ⁠

कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में