PM Modi Today Program : आज इन दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, चार अलग-अलग रैलियों को करेंगे संबोधित
PM Modi Today Program : आज इन दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, चार अलग-अलग रैलियों को करेंगे संबोधित

PM Modi's property
दिल्ली। PM Modi Today Program : कल यानी 7 मई को देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने है। जिसके लिए कल शाम से ही चुनाव प्रचार-प्रसार बंद कर दिए गए। तीसरे चरण में 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे व चौथे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नेताओं का जमावड़ा लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे एक साथ 4 रैलियां करेंगे। इन दोनों राज्य में पीएम मोदी अपने लोकसभा उम्मीदवारों के लिए भाजपा के चुनावी अभियान का नेतृत्व करेंगे।
PM Modi Today Program : बता दें कि पीएम मोदी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे दोनों राज्यों में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह 10:15 बजे ओडिशा के बहरमपुर में रैली करेंगे। इसके बाद वे 12:45 बजे नबरंगपुर में जनसभा करेंगे। इसके आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में दोपहर 3:30 बजे और चौथी रैली शाम 5:30 बजे अनकापल्ली में करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp