प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस पर लोगों से की तिरुक्कुरल पढ़ने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस पर लोगों से की तिरुक्कुरल पढ़ने की अपील
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सभी लोगों से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित तमिल साहित्य के महत्वपूर्ण ग्रंथ तिरुक्कुरल पढ़ने की अपील की।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज तिरुवल्लुवर दिवस पर तिरुवल्लुवर को नमन करता हूं। उनकी रचनाएं और आदर्श असंख्य लोगों को प्रेरित करते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह एक ऐसे समाज में विश्वास रखते थे जो सौहार्दपूर्ण और करुणामय हो। वह तमिल संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ स्वरूप का प्रतीक हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि तिरुक्कुरल अवश्य पढ़ें, जो तिरुवल्लुवर की असाधारण बौद्धिक क्षमता की झलक देता है।’’
‘तिरुवल्लुवर दिवस’ महान तमिल दार्शनिक-कवि के सम्मान में मनाया जाता है।
भाषा शोभना सिम्मी
सिम्मी

Facebook


