PM Modi Visit Uttrakhand : 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Visit Uttrakhand: प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 11:30 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 11:30 PM IST

PM Modi Visit Uttrakhand : देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उत्तराखंड भाजपा महामंत्री आदित्य कोठरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे।

 

PM Modi Visit Uttrakhand : उन्होंने बताया कि उसके बाद वह पिथौरागढ़ जिले में सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि वहां प्रधानमंत्री स्थानीय ग्रामीणों के उत्पादों को देखेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे और वहां से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे।

read more : MP Narmadapuram News: सरकारी कर्मियों पर लगे ‘कमीशनखोरी’ के सनसनीखेज आरोप.. मजदूरों के साथ दफ्तर पहुंचे ठेकेदार

कोठारी ने कहा कि उसी दिन वह पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चंपावत स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 13 अक्टूबर की सुबह वहां से प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा जनता भी बहुत उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राज्य के विकास को लेकर मार्गदर्शन देने के साथ नयी योजनाओं की सौगात भी देंगे।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक