PM Modi Tour News: आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Tour News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के नदिया
PM Modi Tour News/Image Credit: ANI X Handle
- पीएम मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे।
- पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के नदिया में NH परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
- पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
PM Modi Tour News: गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के नदिया में NH परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम में आई जनता को संबोधित करेंगे। इसके बा पीएम मोदी असम के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का पीएम करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी के अपराह्न करीब ढाई बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है। इसके बाद वह असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर स्थापित किए गए नए टर्मिनल के बाहर उनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे और वहां करीब 15 मिनट रहेंगे।
उत्साह चरम पर है – सीएम हिमंत विश्व शर्मा
PM Modi Tour News: मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्साह चरम पर है! एलजीबीआई हवाई अड्डे का एकीकृत टर्मिनल कल आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है! बस कुछ ही घंटे शेष हैं!’’ प्रधानमंत्री टर्मिनल भवन के बाहर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और फिर बशिस्ता क्षेत्र में स्थित भाजपा मुख्यालय की ओर रोड शो करेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। सीएम शर्मा ने दावा किया कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य में भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। पीएम मोदी खानपारा क्षेत्र के कोइनाधोरा स्थित राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
25 मेधावी छात्रों के साथ बात करेंगे पीएम
रविवार सुबह प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पोत ‘चराइदेव’ से यात्रा के दौरान ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के 25 मेधावी छात्रों के साथ लगभग आधे घंटे तक बातचीत करेंगे। क्रूज से यात्रा के बाद मोदी नवनिर्मित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ का दौरा करेंगे जिसका निर्माण अवैध घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन के 860 ‘शहीदों’ की याद में किया गया है और उस दीप के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जो हमेशा प्रज्वलित रहता है।
अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र का करेंगे ‘भूमि पूजन’
PM Modi Tour News: इसके बाद वह डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होंगे और वहां से नामरूप जाएंगे, जहां वह 12,000 करोड़ रुपये के अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र का ‘भूमि पूजन’ करेंगे। प्रधानमंत्री नामरूप में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और फिर नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्य सचिव रवि कोटा ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित हितधारक विभागों के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय तैयारी बैठक की अध्यक्षता की।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Today Crime News: यहां चाकू मारकर 3 लोगों की निर्ममता से हत्या.. नौ लोग गंभीर तौर पर घायल, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में
- Aaj Ka Rashifal: शनि की सीधी चाल से पलटेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल
- PM Modi Meets Nitin Nabin: बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मिले पीएम मोदी, नई जिम्मेदारी की दी बधाई

Facebook



