PM Modi Bangalore Visit News: पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा आज, 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bangalore Visit News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगे। आज पीएम मोदी बेंगलुरु वासियों को बड़ी सौगात देंगे।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 06:57 AM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 07:01 AM IST

PM Modi Bangalore Visit News/ Image Credit: Narendra Modi X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगे।
  • आज पीएम मोदी बेंगलुरु वासियों को बड़ी सौगात देंगे।
  • पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

बेंगलुरु: PM Modi Bangalore Visit News:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगे। आज पीएम मोदी बेंगलुरु वासियों को बड़ी सौगात देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, पीएम मोदी रविवार को बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन जनता को समर्पित करेंगे और बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे

यह भी पढ़ें: Raipur Breaking News: घर में संदिग्ध हालत में मिली मां-बेटी की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, राजधानी से लगे इस गांव में फैली सनसनी 

तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी

PM Modi Bangalore Visit News:  इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से येलो लाइन पर आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन जाएंगे और यहां 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट के बीच वह येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे। वहां से मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) बेंगलुरु जाएंगे, जहाँ संस्थान के सभागार में वह बेंगलुरु मेट्रो चरण-चार की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: गौरक्षा के नाम, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे गौधाम! आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए खास पहल, जानिए क्या ये योजना? 

कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी लौटेंगे दिल्ली

PM Modi Bangalore Visit News:  इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से एचएएल हवाई अड्डे जाएंगे और अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली वापस आ जाएंगे। बेंगलुरु मेट्रो की आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबी 16 स्टेशन वाली येलो लाइन 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। मेट्रो के चरण तीन के तहत बनने वाली ‘ऑरेंज लाइन’ 44.65 किलोमीटर लंबी होगा और इसके निर्माण पर अनुमानित 15,611 करोड़ रुपये की लागत आएगी।