Delhi Meerut Rapid Rail : 20 अक्टूबर को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, रैपिड रेल का करेंगे शुभारंभ

Delhi Meerut Rapid Rail : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में रैपिडएक्स मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। इस मौके पर यूपी

Delhi Meerut Rapid Rail : 20 अक्टूबर को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, रैपिड रेल का करेंगे शुभारंभ

Pramod Mahajan Grameen Kaushalya Vikas Kendra

Modified Date: October 16, 2023 / 04:32 pm IST
Published Date: October 16, 2023 4:32 pm IST

नई दिल्ली : Delhi Meerut Rapid Rail : दिल्ली और उत्तर प्रदेश वालों का रैपिड रेल का इंतजार कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में रैपिडएक्स मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं। इसे लेकर अर्धसैनिक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम अगले दो दिनों के भीतर गाजियाबाद में कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगी।

यह भी पढ़ें : America want India’s space technology: आखिर क्यों अमेरिका खरीदना चाहता है भारत की अंतरिक्ष तकनीक? ISRO चीफ ने सुनाया ये दिलचस्प किस्सा 

उद्घाटन स्थल पर शुरू हुई तैयारियां

Delhi Meerut Rapid Rail : एनएसजी के सूत्रों ने बताया कि रैपिडएक्स मेट्रो के उद्घाटन स्थल के आसपास आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ एंटी-ड्रोन यूनिट भी तैनात की जाएंगी।रैपिडएक्स मेट्रो के उद्घाटन समारोह स्थल के आसपास के लगभग 20 किमी क्षेत्र का गहन निरीक्षण करने के बाद कई ऊंची इमारतों पर कमांडो जवानों को तैनात किया जाएगा।

 ⁠

एनएसजी के साथ-साथ करीब 10 तलाशी दस्ते, एंटी-सैबोटेज समेत कई अन्य अर्धसैनिक बलों के करीब 5,000 जवानों को भी अगले तीन दिनों के भीतर तैनात किया जाएगा। गाजियाबाद में रैपिडएक्स मेट्रो के उद्घाटन में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : CM Bhupesh In Dongargarh: मां बम्लेश्वरी के दर पर पहुंचे CM बघेल.. नवरात्रि के दूसरे दिन परिवार समेत लिया मातारानी का आशीर्वाद, सियासी तीर भी छोड़े

10 ट्रेंने होगी संचालित

Delhi Meerut Rapid Rail : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उद्घाटन के बाद 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का पहला चरण चालू हो जाएगा। इसमें कुल पांच स्टेशन शामिल हैं – साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो। रैपिडएक्स मेट्रो इस मार्ग पर 17 किमी की दूरी लगभग 12 मिनट में तय करेगी, जिसमें सड़क मार्ग से आमतौर पर 35 मिनट से अधिक समय लगता है। अधिकारियों ने कहा कि इस रूट पर कुल 10 ट्रेनें संचालित होंगी और एक रैपिड रेल में 1,700 यात्रियों के लिए जगह होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.