Rojgar Mela: युवाओं को पीएम मोदी की सौगात…50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela: युवाओं को पीएम मोदी की सौगात...50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela: युवाओं को पीएम मोदी की सौगात…50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela/ Image Credit: IBC24

Modified Date: April 26, 2025 / 07:02 am IST
Published Date: April 26, 2025 7:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • PM मोदी युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र।
  • 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र।
  • देश भर के 47 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला होगा ।

दिल्ली। Rojgar Mela: पीएम मोदी एक बार फिर युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। देशभर के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध होंगे तथा वे राष्ट्रीय विकास में प्रभावी योगदान देने में सक्षम होंगे।

Read More: Saturday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, शनिदेव की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की

बता दें कि, यह भव्य रोजगार मेला देश के 47 विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, जहां चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नव-नियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। उनका संबोधन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकता है, जिसमें वे सरकारी सेवा के महत्व और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाल सकते हैं।

 ⁠

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों का गोल्डन टाइम जल्द होगा शुरु, बन रहे हैं धन प्राप्ति के योग, मिलेगी बड़ी सफलता 

Rojgar Mela: रोजगार मेले की यह पहल केंद्र सरकार की ‘रोजगार सृजन’ और ‘युवा सशक्तिकरण’ की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इससे न केवल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि देश के विकास को भी गति मिलेगी।

 


लेखक के बारे में