पीएम मोदी आज रखेंगे मारुति सुजुकी के नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की नींव, 900 एकड़ में बनेगा भव्य प्लांट

Maruti Suzuki's new manufacturing plant : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में मारुति सुजुकी

पीएम मोदी आज रखेंगे मारुति सुजुकी के नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की नींव, 900 एकड़ में बनेगा भव्य प्लांट

PM Shree Yojana

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: August 28, 2022 7:07 am IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki’s new manufacturing plant : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में मारुति सुजुकी के नए व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की नींव डिजिटल तरीके से रखेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई केंद्रीय नेता और सांसद मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम और मानेसर के बाद राज्य में मारुति सुजुकी का यह तीसरा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट होगा। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा की औद्योगिक प्रगति की दिशा में एक अहम पड़ाव साबित होगा।

यह भी पढ़े : प्रदेश में फिर शुरु होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन 6 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन चुका है हरियाणा

Maruti Suzuki’s new manufacturing plant : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पीएम मोदी द्वार रखी जाने वाली नींव का पत्थर हरियाणा की औद्योगिक प्रगति का नया आयाम साबित होगा। आज हरियाणा देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन चुका है। इस समय भारत में बनने वाली कारों का लगभग 50 प्रतिसत उत्पादन हरियाणा में किया जाता है। मारूति सुजुकी द्वारा ऐसा ही एक और प्लांट यहां लगाने से एक नया औद्यौगिक केंद्र विकसित होने जा रहा है। राज्य सरकार ने उद्योग को हर तरह की सुविधाएं दी हैं, जिससे राज्य लगातार औद्योगिक हब के रूप में आगे बढ़ रहा है।”

 ⁠

यह भी पढ़े : ‘हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता..’ निक्सन का हवाला देते हुए इस केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातें 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा -प्लांट की बदौलत होगा विकास

Maruti Suzuki’s new manufacturing plant : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, “हरियाणा में मारुति का सबसे बड़ा कार प्लांट 800 एकड़ में और सुजुकी का बाइक प्लांट 100 एकड़ में बनेगा। ये एक ऐतिहासिक कदम होगा क्योंकि इससे हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही मारुति के आने से जैसे गुरुग्राम और मानेसर का विकास हुआ। वैसे ही इस प्लांट की बदौलत सोनीपत और खरखौदा का भी विकास होगा।”

यह भी पढ़े : Asia Cup 2022 : पकिस्तान के साथ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज 

लोगों को बड़े स्तर पर मिलेगा रोजगार

Maruti Suzuki’s new manufacturing plant : बता दें, सोनीपत के खरखौदा की 900 एकड़ भूमि पर ये मारुति प्लांट लगाया जाएगा। खरखोदा के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में स्थापित किए जाने वाले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इस प्लांट के लिए मई 2022 में भूमि के आवंटन को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया गया था। प्लांट के लिए 2400 करोड़ की जमीन ली गई है। MoU साइन होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि इससे आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा। खरखौदा मारुति प्लांट में 13 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.