Telangana Assembly Elections 2023 : पीएम मोदी तेलंगाना में भरेंगे हुंकार, अमित शाह और जेपी नड्डा भी झोंकेंगे अपनी ताकत, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Telangana Assembly Elections 2023: पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में अलग-अलग सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2023 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 26, 2023 / 07:18 AM IST

Telangana Assembly Elections 2023 : हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार जोरशोर से हो रहा है। पीएम मोदी का तेलंगाना दौरे का आज दूसरा दिन है। उम्मीदवारों समेत कई दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज चुनावी राज्य तेलंगाना में भी जनसभाए करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा जेपी नड्डा और अमित शाह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह रोड शो में भी हिस्सा ले सकते हैं।

read more : कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा दो बेहद शुभ संयोग, चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, आर्थिक उन्नति के बन रहे योग 

आज का कार्यक्रम का पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में अलग-अलग सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे और कान्हा शांति वनम की यात्रा करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी तुप्रान में दोपहर 02:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी निर्मल में 03:45 बजे जनसभा करेंगे।

आज का कार्यक्रम का अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के नारायणपेट में मकथल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे सार्वजनिक सभा करेंगे। उसके बाद अमित शाह मुलुगु विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 01:30 बजे सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। अमित शाह यदाद्रि भुवनगिरी के भोंगिर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 03:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद अमित शाह कुकटपल्ली विधानसभा क्षेत्र में शाम 06:30 बजे चुनावी भाषण देंगे।

आज का कार्यक्रम का जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10:50 बजे मन की बात का कार्यक्रम लाइव सुनेंगे। उसके बाद जेपी नड्डा वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp