पीएम मोदी आज करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आगाज, योजना में खर्च किए जाएंगे 50 हजार करोड़, गांव लौटे मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार | PM Modi will start the poor welfare employment campaign today Workers returned to the village will be given employment

पीएम मोदी आज करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आगाज, योजना में खर्च किए जाएंगे 50 हजार करोड़, गांव लौटे मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार

पीएम मोदी आज करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आगाज, योजना में खर्च किए जाएंगे 50 हजार करोड़, गांव लौटे मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 20, 2020/3:07 am IST

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के दौरान गांव लौटे मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आगाज करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लॉन्च करेंगे। इस अभियान के लॉन्चिंग में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे, जिसमें CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 18, एक दिन में 103 डिस्चार्ज

योजना के तहत मूल रूप से ग्रामीण इलाकों के गरीबों को अधिक लाभ मिलेगा। इस योजना में खास रिवर्स माइग्रेशन के तहत अपने गांव लौटने वाले कामगारों के लिए खास प्रावधान होंगे, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट ना हो… सरकार के अनुसार ये अभियान 125 दिनों का होगा, इसमें 25 तरह के कामों की लिस्ट बनाई गई है। जिसके अंतर्गत घर लौटे मजदूरों को काम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दुनिया के अमीर लोगों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जियो बनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी

इस योजना के तहत पचास हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे, जो केंद्र सरकार की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का हिस्सा है। इस योजना के तहत 6 राज्यों के 116 जिले शामिल होंगे, जिसमें मध्यप्रदेश के 24 जिलों को जोड़ा गया है। इसमें बालाघाट, झाबुआ,टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, सागर, पन्ना, भिंड जिले शामिल हैं।