Vande Bharat: ‘अपशब्द’ Vs अपमान..सियासत फुलऑन! अपशब्द पर पीएम मोदी के मन की छलकी पीड़ा, देखें वीडियो
Bihar Elections: 'अपशब्द' Vs अपमान..सियासत फुलऑन! अपशब्द पर पीएम मोदी के मन की छलकी पीड़ा, देखें वीडियो
Bihar Elections | Photo Credit: IBC24
- पीएम मोदी बोले – “बिहार की हर मां-बेटी का अपमान हुआ है
- NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया
- RJD बोला – “मोदी सिर्फ वोट के लिए इमोशनल ब्लैकमेलिंग करते हैं
बिहार: Bihar Elections प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के करीब सप्ताह भर बाद पीएम मोदी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी। चीन यात्रा से लौटे पीएम मोदी मां को याद करते हुए भावुक हो गए और इसे बिहार की हर मां और बेटी का अपमान बताकर विपक्ष पर पलटवार किया, तो उधर 4 सितंबर को NDA ने बिहार बंद करने का ऐलान किया।
Bihar Elections राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्द पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी ने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़कर कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में मोर्चा खोल दिया है। करीब 1 हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसका जवाब दिया..बिहार के सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए RJD-कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि बिहार की जनता इसका बदला जरूर लेगी। ऐसे में जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। तब पीएम मोदी ने कांग्रेस के मंच से दी गई गाली पर इमोशनल कार्ड खेला। बल्कि RJD-कांग्रेस की मानसिकता को महिला विरोधी बताकर बिहार की आधी आबादी को साधने का प्रयास किया। जिसपर RJD ने कटाक्ष किया। जब वोट की बारी आती है तब मोदी इमोशनल ब्लेकमेलिंग करते हैं।
27 अगस्त को राहुल गांधी की सभा में अपशब्द कहे जाने के बाद से देशभर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। यानी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी तेज है। वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने कांग्रेस-RJD के लिए माहौल तो जबरदस्त बनाया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने का मामला अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या राहुल के मंच से पीएम मोदी को दी गई गाली कांग्रेस-RJD सेल्फ गोल साबित होगा

Facebook



