PM Narendra visit in Kargil : पीएम मोदी के प्रति जवानों का उत्साह देखते ही बनता है। जवानों में उनके प्रति गजब का क्रेज है। ये सब देखने को मिला आज कारगिल की धरती पर। दरअसल, PM नरेंद्र मोदी ने आज जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जवानों के कई बड़ी बातें कहीं। जवानों की शौर्यगाथा का बखान किया। सरहद से दुश्मनों को भी कड़ा संदेश दिया। इस दौरान जवानों को एक जोशीली कविता भी सुनाई। आप भी पढ़िए पीएम मोदी की जवानों को समर्पित ये कविता-
तन तिरंगा मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राह तिरंगा
विजय का विश्वास गरजता
सीमा से भी चौड़ा सीना
संपनों में संकल्प सुहाता
कदम-कदम पर दम दिखाता
भारत की गौरव की शान
तुम्हें देख रहा हर भारतीय गर्व से भर आता
वीर गाथा घर-घर गूंजे, नर-नारी सब शीश नवाए
सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं, और सपने भी हैं
देशहित सब किया समर्पित
Read More : मामा की शिकायत लेकर थाने पहुंचा मासूम, कहा- मेरी मम्मी के साथ हमेशा…
अब देश के दुश्मन जान गए हैं
लोहा तेरा मान गए हैं
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है
प्रेम की बात चले तो सागर शांत हो तुम
पर देश पर नजर उठी तो वीर, वज्र विक्रांत हो तुम
एक निडर अग्नि, एक आग हो तुम,
निर्भय, प्रचंड और नाग हो तुम
अर्जुन, पृथ्वी, अरिहंत हो तुम
हर अंधकार का अंत हो तुम
तुम यहां तपस्या करते हो
वहां देश धन्य हो जाता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देश हर भारतीय गर्व से भर जाता है
स्वाभिमान से खड़ा हुआ मस्तक हो तुम
आसमान में तेजस की हुंकार हो तुम
दुश्मन की आंख में आंख डाल जो बोले
ब्रह्मोस की अजय ललकार हो तुम
है ऋणी हम तुम्हारे हर पल
यह सत्य देश दोहराता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है
Read More : स्कूल शिक्षा विभाग में 24,479 टीचर का ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
अब प्रधानमंत्री की इस कविता ने तो जवानों का हौसला बढ़ाया ही, इसके अलावा उनके दिए संबोधन में भी कई बड़े संदेश छिपे रहे। पीएम ने करगिल की धरती से कहा कि पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं। फिर चाहे वो बेहतर तालमेल के लिए सीडीएस बनाना रहा हो या फिर बॉर्डर पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना हो।
अमेरिकी राजदूत ने अरुणाचल का दौरा किया
8 hours agoराकांपा के नाम और चुनाव चिह्न की लड़ाई : शरद…
8 hours agoमहिला और उसके दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या…
8 hours ago