Grameen Bharat Mahotsav 2025: पीएम मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों समेत इन विषयों पर रहेगा जोर
Grameen Bharat Mahotsav 2025: पीएम मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों समेत इन विषयों पर रहेगा जोर
Green Hydrogen Hub। Photo Credit: File
Grameen Bharat Mahotsav 2025: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 4 जनवरी दिन शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि, ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण’ रखा गया है, जबकि आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है।
बयान में कहा गया कि, महोत्सव में विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और अन्य माध्यमों से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करने और ग्रामीण समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देकर और स्थायी कृषि प्रथाओं का समर्थन करके उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।
Read more: Israel-Hamas War: गाजा पट्टी मौत का मंजर, इजरायल के बड़े हवाई हमले से 42 लोगों की मौत
महोत्सव का एक महत्वपूर्ण ध्यान उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है। साथ ही इस दौरान सहयोगी और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए एक रोडमैप बनाने के वास्ते विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और हितधारकों को एक साथ लाने, ग्रामीण आजीविका बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन प्रथाओं का लाभ उठाने के बारे में चर्चा को प्रोत्साहित करने और जीवंत प्रदर्शन और प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने पर जोर रहेगा।
FAQ About ग्रामीण भारत महोत्सव-2025
ग्रामीण भारत महोत्सव-2025 कब और कहां आयोजित किया जा रहा है?
महोत्सव 4 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव का मुख्य विषय और आदर्श वाक्य क्या है?
मुख्य विषय है: ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण’, और आदर्श वाक्य है: ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े।’
इस महोत्सव में क्या-क्या देखने को मिलेगा?
महोत्सव में ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, और स्थानीय परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस कार्यक्रम में क्या योगदान है?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महोत्सव का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण भारत के विकास और योगदान पर प्रकाश डाला।
क्या आम जनता इस महोत्सव में भाग ले सकती है?
हां, यह महोत्सव आम जनता के लिए खुला है, और इसमें भाग लेने के लिए आप भारत मंडपम में जा सकते हैं।

Facebook



