PM Modi Foreign Visits: तीन देशो की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी.. खुद इस देश के सुल्तान ने भेजा था न्यौता, जानें कब होंगे रवाना
PM Modi Foreign Visits Full Schedual: प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया का दौरा करेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेता भारत-इथियोपिया संबंधों से जुड़े अहम पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
PM Modi Foreign Visits || Image- Moneycontrol file
- पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा
- जॉर्डन में किंग अब्दुल्ला संग बैठक
- ओमान के सुल्तान के निमंत्रण पर दौरा
PM Modi Foreign Visits: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक तीन देश जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की विदेश यात्रा पर रहेंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे 15 से 16 दिसंबर के बीच जॉर्डन से करेंगे, जहां उनकी मुलाकात जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से होगी। इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
PM Modi Videsh Yatra Update: ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का निमंत्रण
PM Modi Foreign Visits: प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया का दौरा करेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेता भारत-इथियोपिया संबंधों से जुड़े अहम पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक वे ओमान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर तय हुआ है, जहां दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी।
Prime Minister Modi to visit Jordan, Ethiopia, and Oman from December 15 – 18: MEA Statement pic.twitter.com/vRqnDwT6tZ
— singhpratikjournalist (@singhprati65368) December 11, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- शह मात The Big Debate: वंदे मातरम पर रार..कौन देशभक्त, कौन गद्दार? क्या वंदे मातरम पर एतराज करने वाले गद्दार कहलाएंगे?
- Vande Bharat: सदन में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की किसकी शिकायत? जानें आप भी..
- Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 14वें मंत्री की नियुक्ति पर आपत्ति, हाई कोर्ट ने इस वजह से याचिका की सुनवाई पर किया इनकार

Facebook



