ट्रंप की शुल्क संबंधी घोषणा पर प्रधानमंत्री चुप हैं: कांग्रेस

ट्रंप की शुल्क संबंधी घोषणा पर प्रधानमंत्री चुप हैं: कांग्रेस

ट्रंप की शुल्क संबंधी घोषणा पर प्रधानमंत्री चुप हैं: कांग्रेस
Modified Date: May 15, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: May 15, 2025 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषण पर पूरी तरह चुप हैं कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वाणिज्य मंत्री वाशिंगटन डीसी में हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहा से एक और बड़ी घोषणा की है। हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं। उन्होंने क्या सहमति दी है? और ऑपरेशन सिंदूर को रोकने से इसका क्या संबंध है?’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कतर में दावा किया कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है।

 ⁠

उन्होंने व्यापार गोलमेज सम्मेलन में यह भी कहा कि उन्हें एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के साथ ‘‘थोड़ी समस्या’’ है और उन्होंने कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि वह भारत में आईफोन बनाएं।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में