प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान असम की विविध सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन करेंगे

प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान असम की विविध सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन करेंगे

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 05:12 PM IST

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को रोड शो में राज्य की विविध जातीय संस्कृति की प्रस्तुतियों का अवलोकन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मोदी शनिवार दोपहर असम की राजधानी पहुंचे। वह अपने दौरे के दौरान लगभग 15,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

भाजपा की असम इकाई के मीडिया संयोजक ध्रुबज्योति मारल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने रोड शो के पूरे मार्ग पर बहुसांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी की है। हम प्रधानमंत्री को असम के विभिन्न सांस्कृतिक तत्वों से परिचित कराएंगे।’’

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों कलाकारों के प्रदर्शन के लिए सड़क किनारे कई मंच बनाए गए हैं। मारल ने कहा, ‘हम अपने जातीय और मूल जनजातियों के नृत्य, गीत और वाद्य यंत्रों के वादन की सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का प्रयास कर रहे हैं।’

गुवाहाटी पुलिस के उपायुक्त (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने बताया कि रोड शो राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर लखारा स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर से शुरू होगा और बसिष्ठ चारियाली के पास भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर समाप्त होगा।

बोरा ने बताया कि रोड शो करीब 3.8 किलोमीटर का होगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य दिलीप सैकिया एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के रोड शो के दौरान मोदी के साथ शामिल होने की संभावना है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश