प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं दी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप सभी को आषाढ़ी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम भगवान विट्ठल के चरणों में प्रार्थना करें कि वह सभी को आनंद और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। वारकरी आंदोलन हमारी महान परंपरा का एक उदाहरण है जो समानता और एकता पर जोर देता है।’’

आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़ी एकादशी कहते हैं और इस दिन भगवान विट्ठल की पूजा की जाती है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र शाहिद

शाहिद