पीएमके संस्थापक रामदॉस ने बेटी श्रीगांधी को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया
पीएमके संस्थापक रामदॉस ने बेटी श्रीगांधी को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया
चेन्नई, 25 अक्टूबर (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस रामदॉस ने शनिवार को अपनी बड़ी बेटी श्रीगांधी को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
वह अपने भाई डॉ. अंबुमणि रामदॉस की जगह लेंगी, जिन्हें सितंबर में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
पार्टी विरोधी गतिविधियों और नेतृत्व की अवहेलना के कारण अंबुमणि को पद से हटाने के बाद रामदॉस ने अप्रैल में पीएमके के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में बागडोर संभालने की घोषणा की थी और अपने बेटे व पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि को कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया था।
श्रीगांधी परशुरामन उर्फ गांधीमथी को पीएमके की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय शनिवार को धर्मपुरी में पार्टी की आम परिषद की बैठक में लिया गया।
डॉ. रामदॉस ने बाद में धर्मपुरी में संवाददाताओं से कहा, “मैंने अपनी बड़ी बेटी गांधीमथी को पीएमके की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पद मैंने ही सृजित किया था। वह तमिलनाडु का गौरव बढ़ाएंगी। मैं उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप रहा हूं।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि गांधीमथी अपनी नयी जिम्मेदारी को प्रभावी रूप ने निभाएंगी और पार्टी को आगे ले जाएंगी।
गांधीमथी ने अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा, “मुझे यह पद अप्रत्याशित रूप से मिला है। मैं नेतृत्व के निर्देशों का पालन करूंगी।”
रामदॉस ने इसके अलावा अपने करीबी जीके मणि के बेटे जीकेएम तमिल कुमारन को पीएमके की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



