पीएमके की विशेष बैठक ने रामदास के संस्थापक अध्यक्ष बने रहने का संकल्प जताया
पीएमके की विशेष बैठक ने रामदास के संस्थापक अध्यक्ष बने रहने का संकल्प जताया
विल्लुपुरम (तमिलनाडु), 17 अगस्त (भाषा) पीएमके के शीर्ष नेतृत्व में सत्ता संघर्ष के बीच पार्टी की विशेष आम परिषद ने रविवार को संकल्प जताया कि इसके संस्थापक डॉ. एस रामदास पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बने रहेंगे।
डॉ. रामदास और उनके बेटे डॉ. अंबुमणि के बीच पिछले कुछ महीनों से खींचतान चल रही है, दोनों अपनी-अपनी मर्जी से पदाधिकारियों की नियुक्ति और बर्खास्तगी कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अपने-अपने नेताओं का समर्थन कर रहे हैं।
बताया जाता है कि पिता-पुत्र के बीच बातचीत नहीं होती और इन परिस्थितियों में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की विशेष आम परिषद की बैठक यहां डॉ. रामदास की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष और पेन्नागरम विधायक जी के मणि द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया कि डॉ. रामदास पीएमके के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कार्य जारी रखेंगे।
सदस्यों ने जोरदार तालियां बजाकर और जयकारे लगाकर प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



