पीएमके के रामदास खेमे ने अंबुमणि की आलोचना की
पीएमके के रामदास खेमे ने अंबुमणि की आलोचना की
चेन्नई, 11 अक्टूबर (भाषा) पीएमके के महासचिव मुरली शंकर ने शनिवार को पार्टी संस्थापक डॉ. एस रामदास के पुत्र अंबुमणि की उनके द्वारा पिता के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर की गई टिप्पणी के लिए आलोचना की।
शंकर ने कहा, ‘अंबुमणि की टिप्पणी न केवल रामदास का अपमान है, बल्कि तमिलनाडु के सभी प्रमुख राजनेताओं का भी अपमान है।’
शंकर को पार्टी संस्थापक डॉ. एस रामदास का विश्वासपात्र माना जाता है।
शंकर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अंबुमणि ने 10 अक्टूबर को अपने वफादारों द्वारा आयोजित एक बैठक में कथित तौर पर कहा था, ‘डॉ. रामदास को राजनीतिक लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।’
शंकर ने अंबुमणि की इस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि यदि रामदास के साथ कुछ बुरा हुआ तो पार्टी नेताओं को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
शंकर ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक नेता या तो अस्पताल में रामदास से मिलने गए थे या जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो फोन पर अपनी चिंता व्यक्त की थी।
शंकर ने कहा, ‘अंबुमणि की टिप्पणी न केवल रामदास का अपमान है, बल्कि तमिलनाडु के सभी प्रमुख राजनेताओं का भी अपमान है।’
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश

Facebook



