मुरादाबाद सड़के हादसे के मृतकों के लिए पीएमओ ने मुआवजे की घोषणा की

मुरादाबाद सड़के हादसे के मृतकों के लिए पीएमओ ने मुआवजे की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए रविवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएमओ की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुरादाबाद में हुई दुखद दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को मंजूरी दी।’’

ज्ञात हो कि मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। यह घटना सुबह करीब आठ बजे यहां खुंदर्की पुलिस थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निकट नानपुर-चंदौसी क्षेत्र में हुई।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश