प्रधानमंत्री कार्यालय महादयी दावानल पर रखेगा करीब नजर: गोवा के मंत्री |

प्रधानमंत्री कार्यालय महादयी दावानल पर रखेगा करीब नजर: गोवा के मंत्री

प्रधानमंत्री कार्यालय महादयी दावानल पर रखेगा करीब नजर: गोवा के मंत्री

: , March 11, 2023 / 03:58 PM IST

पणजी, 11 फरवरी (भाषा) गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा कि महादयी वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की नजर बनी रहेगी।

वन्यजीव अभयारण्य और उसके आसपास के कुछ हिस्सों में सातवें दिन शनिवार को आग की लपटें उठती रहीं। वायुसेना और नौसेना के हेलीकॉप्टर आग को बुझाने में जुटे हैं।

राणे ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें सूचित किया है कि रक्षा मंत्रालय पूर्ण सहयोग करेगा और वह स्वयं भी स्थिति की निगरानी करेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘समूचा गोवा इस बात के लिए माननीय प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार है कि दावानल को बुझाने के लिए वह रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर का सहयोग दिलवा रहे हैं तथा हमारे वनों एवं हमें बचाने में दखल दे रहे हैं।’’

कर्नाटक की सीमा से सटे इस तटीय प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित महादयी वन्यजीव अभयारण्य अपनी प्रचुर जैव विविधता के लिए जाना जाता है।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)