आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब रसोई गैस भी हुई महंगी, इतने रुपए बढ़े PNG गैस के दाम
आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब रसोई गैस भी हुई महंगीः PNG gas price hiked by Rs 5.85 in Delhi
नई दिल्लीः PNG gas price hiked देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच डोमेस्टिक गैस की कीमतों में भी भारी उछाल हुआ है। सीएनजी की कीमतें में बढ़ोत्तरी के बाद अब पीएनजी के भी भाव बढ़ गए है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं। ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं।
PNG gas price hiked इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतें भी बढ़ाने की जानकारी दी थी। दिल्ली में सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जो अभी तक 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान देश के कुछ शहरों में इसकी कीमतें 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं।
कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा
आपको बता दें कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम शुक्रवार सुबह ही 250 रुपये बढ़ा दिए गए। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच गई।
Read more : घर बैठे मोटी कमाई! पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने खाते में आएंगे 4500 रुपए
लगातार हो रही बढ़ोतरी
गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल के रेट ने सैकड़ा पार कर दिया है।

Facebook



