Bhavika Choudhary Arrested: बैग में ऐसा चीज रखकर बस में यात्रा कर रही थी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें
Bhavika Choudhary arrested: बैग में ऐसा चीज रखकर बस में यात्रा कर रही थी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें
Bhavika Choudhary | Photo Credit: Screengrab
- भाविका चौधरी को 150 ग्राम ड्रग के साथ गिरफ्तार किया
- पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
- ड्रग सिंडिकेट के और सुराग मिलने की उम्मीद
जालोर: Bhavika Choudhary arrested आज के सयम में नशा एक व्यक्ति तक अब सिमित नहीं रहा। इसके चपेट में अब हर वर्ग के लोग आ गए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि लोग अब इसका कारोबार भी करने लगे हैं, ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां पुलिस एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भाविका चौधरी को गिरफ्तार किया है।
Bhavika Choudhary arrested दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर मशहूर इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी को पुलिस ने 150 ग्राम ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। भाविका चौधरी क़े इंस्टाग्राम पर 83 K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि भाविका चौधरी रोडवेज बस से बाड़मेर से गुजरात के ऊंझा की ओर जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस की तलाशी ली, जहां भाविका के पास से यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने भाविका चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने उसका मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर गहन जांच शुरू कर दी है। उन्हें उम्मीद है कि इससे ड्रग सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की पहचान हो सकेगी।

Facebook



