Masi Bhatija Love Story: मौसी से दिल लगा बैठा भतीजा, शादी करने दोनों घर से हुए फरार / Image: Symbolic
कोटाः Kota News: रिश्तों को जिस अहमियत के साथ पहले निभाए जाते थे, वो अब बहुत कम ही देखने को मिलता है। लोग अपने सगे रिश्तेदारों के साथ शादी व दूसरे कांड तक कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। यहां बहू के छेड़छाड़ करने के आरोप में एक भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को आरोपी को कोटा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पूरा मामला कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र का है।
Kota News: दरअसल, 25 वर्षीय एक महिला ने 2 अगस्त को पुलिस थाने अपने ससुर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 55 वर्षीय ससुर ने लगभग दो सप्ताह पहले रात के समय उसके साथ छेड़खानी की थी। उसने इस घटना की जानकारी अपनी सास को भी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को नजरअंदाज कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और शादी को सिर्फ अभी 6 महीने ही हुए हैं। घटना के बाद वह अपने पीहर चली गई थी, लेकिन समझाइश के बाद वह वापस ससुराल आ गई। पीड़िता ने बताया कि वापस आने के बाद भी आरोपी ससुर ने इस तरह की हरकतें जारी रखीं, जिससे उसका मानसिक तनाव और बढ़ गया।
इस मामले में सिर्फ पुलिस कार्रवाई ही नहीं बल्कि सार्वजनिक विरोध भी देखने को मिला। पीड़िता ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपनी बात रखी। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता भी इस मामले में सक्रिय हो गए और आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।