आधी रात को नई नवेली दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, किया ये काम.. वायरल वीडियो से मचा बवाल
Police entered of newly wed bride: आधी आ धमकी पुलिस ने दुल्हन के कमरे में घुसकर जो हरकत किया, जानकार लोग हैरान रह गए।
सासाराम। राजधानी पटना में नई नवेली दुल्हन के कमरे में पहुंचकर कार्रवाई करने का एक मामला कुछ महीनों पहले सामने आया था। पुलिस की वर्दी पर सवाल उठने के बाद एक बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां सासाराम जिले के लखनुसराय में आधी आ धमकी पुलिस ने दुल्हन के कमरे में घुसकर जो हरकत किया, जानकार लोग हैरान रह गए।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस बार शराब की नहीं बल्कि एक आरोपी की तलाश में आधी रात को लखनु सराय मोहल्ले के नई नवेली दुल्हन के कमरे में घुस गई। वहां महिलाओं मौजूद महिलाओं ने इस पर कड़ा एतराज जताया तो विवाद शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने MP-PSC 2019 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को लिया अपने फैसले के अधीन, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
एक दिन पहले ही विदाई से पहंची थी ससुराल
बता दें कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने जिस घर में दबिश दी थी। उस घर में एक दिन पहले ही नई नवेली दुल्हन विदाई होकर ससुराल पहुंची थी। वहीं उसी रात पुलिस ने कमरे में घुसकर तलाशी ली। इस घटना से दुल्हन डर गई। वहीं परिवालों ने इसका विरोध जताया।
यह भी पढ़ें: तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मरीजों में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, इंदौर में मिला पहला मरीज
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



